
होशंगाबाद जिले को कोरोना वैक्सीन "कोवीसील्ड" प्राप्त हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज क्षेत्रीय संचालक कार्यालय भोपाल से कोरोना की वैक्सीन होशगाबाद जिले को प्राप्त हुई है। वैक्सीन के आगमन के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री मनोज सरियाम मौके पर उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में वैक्सीन के 9710 डोज प्राप्त हुए है। प्रत्येक वाइल में अधिकतम 10 डोज वैक्सीन लगाए जाएंगे। जिले में सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के फ्रन्ट लाईन वर्कर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिनमे डॉक्टर, स्टाफनर्स, एएनएम, एम.पी डब्लयू, वार्ड बॉय, आशा, आगनवाडी तथा अन्य स्टाफ शामिल है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन को जिला कोल्ड चैन स्टोर में रखा गया है एवं इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को वैक्सीन का वितरण हितग्राहीयो के हिसाब से किया जाएगा। जिले में वैक्सीन लगाए जाने हेतु 19 सत्र स्थलों का चयन किया गया है। जहा पर 28 स्वास्थ्य विभाग की टीम काम करेगी, प्रत्येक टीम में एक चिकित्सा अधिकारी एवं सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 8 जोन भी बनाए गए है, जिसमे प्रत्येक जोन के लिए एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सीएमएचओं ने बताया कि जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। 16 जनवरी को 2662 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी प्रकार से 18 जनवरी को 2100 लोगों को 20 जनवरी को 1960 , 21 जनवरी को 1232 एवं 23 जनवरी 235 लोगों को वेक्सीन लगाई जाएगी। साथ ही 23 जनवरी को ही छूटे हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
सीएमएचओ ने बताया कि कोविड टीकाकरण के दौरान 5 अलग-अलग कक्ष में संबंधित सदस्यों द्वारा अलग-अलग जबाबदारी निभायी जाएगी। जिसमें कक्ष क्र.1 प्रवेशद्वार पर प्रतीक्षा कक्ष रहेगा, जिसमें कोविड वैक्सीन टीकाकरण के दौरान सुरक्षा कर्मी द्वारा लाभार्थी की पहचान करना तथा भेजे गये एसएमएस की जांच करना तथा टीकाकरण हेतु प्रवेश करने से पहले हाथ धोने या सेनीटाइज करने के बाद ही लाभार्थी को प्रवेश दिया जाएगा। फेस कवर/मास्क /भौतिक दूरी जैसे नियमों का पालन किया जाएगा। दूसरा कक्ष में जाचकर्ता अधिकारी द्वारा कोविन एप्लीकेशन में लाभार्थी के नाम की जांच की जाएगी। साथ ही पहचान पत्र से लाभार्थी की पहचान की जाएगी यदि लाभार्थी की पहचान पत्र से मिलान नही होता है तो सपोर्ट स्टाफ के पास भेजना एवं ए.इ.एफ.आई, होने पर कोविन मोबाइल एप में रिपोर्ट की जाएगी। तीसरे कक्ष में वैक्सीनेटर रहेगा जिसमें सुरक्षित तरीके से टीकाकरण कार्य किया जाएगा तथा कोविन एप में रिपोर्टिंग के साथ ही लाभार्थी को मुख्य संदेश दिया जाएगा। चौथे कक्ष में निगरानी के लिए सपोर्ट स्टाफ हर समय उपस्थित रहेंगे। कक्ष में लाभार्थियों के मध्य भौतिक दूरी का पालन करते हुए लाभार्थी को 30 मिनट तक प्रतीक्षा करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। कक्ष क्रमांक 5 समुदाय सत्र स्थल रहेगा जहां पर मोबिलाइजर द्वारा कोविड-19 वैक्सीन सम्बधी प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रत्येक लाभार्थी को निर्धारित समय पर टीकाकरण स्थल पर पहुचने के लिए प्रेरित करने तथा कोरोना वैक्सीन की खुराक तथा समय के बारे में सही जानकारी दी जायेगी।