
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आज 13 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। उक्त मेला एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न कंपनियों के पदो हेतु 653 युवक-युवतियों का चयन किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने रोजगार मेले का शुभांरभ किया और विभिनन स्टालो का जायजा लिया है। रोजगार मेले में विदिशा जिले की स्थानीय औद्योगिक कंपनियों के द्वारा पहली बार सहभागिता निभाई गई है और कंपनियों के द्वारा सौ व्यक्तियों का चयन किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती माथुर ने स्टॉलो के निरीक्षण के दौरान युवाजनो से भी संवाद कर उनके लिए आश्वस्त कराया कि कंपनियों के द्वारा चयन ना किए जाने के बावजूद आप सब स्वरोजगारमुखी योजनाओे का लाभ लेकर स्वंय का रोजगार का स्थापित करने की ओर अग्रसर हो। जिला रोजगार अधिकारी श्री एके खॉन ने बताया कि रोजगार मेले में कुल बीस कंपनियों के द्वारा सहभागिता निभाई गई है। रोजगार मेले में कुल 1246 युवक-युवतियों के द्वारा पंजीयन कराया गया था जिसमें से 653 का चयन कंपनयिं के द्वारा विभिन्न पदो पर किया गया ह
है। रोजगार मेला में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी खासकर स्वरोजगामुखी योजनाओं से भी अवगत कराया गया है।
गौरतलब हो कि रोजगार मेले में कोरोना वायरस कोविड 19 की जारी गाइड लाइन का पालन कराने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
रोजगार मेला में विभिन्न विभागा को कलेक्टर द्वारा दायित्व सौपे गए थे जिनका संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा अक्षरशः क्रियान्वयन किया गया है। रोजगार मेले में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार, आईटीआई के प्रिसिपल, मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक अन्त्यावसायी के सीईओ समेत अन्य विभागो के अधिकारी भी मौजूद रहें।