मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा के घाटों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी
|
-
|
जबलपुर | 13-जनवरी-2021
|
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने गुरुवार 14 एवं शुक्रवार 15 जनवरी को मनाये जाने वाले मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ के मद्देनजर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाने की दृष्टि से मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। जिला दंडाधिकारी श्री शर्मा द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में मां नर्मदा के ग्वारीघाट, दरोगाघाट, खारीघाट, जिलहरीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, भेड़ाघाट, सरस्वती घाट, लम्हेटाघाट और तिलवाराघाट के लिए एसडीएम गोरखपुर मणीन्द्र कुमार सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव की ड्यूटी ग्वारीघाट, दरोगाघाट एवं खारीघाट में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए लगाई गई है। वहीं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर राजेन्द्र शुक्ला की ड्यूटी जिलहरीघाट, सिद्धघाट व उमाघाट के लिए तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अधारताल दिलीप चौरसिया की भेड़ाघाट एवं सरस्वतीघाट में ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रांझी नेहा जैन की लम्हेटाघाट और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मस्ट्रिेट शहपुरा नीरज तखरिया की ड्यूटी तिलवाराघाट में लगाई गई है। कलेक्टर ने आदेशित किया है कि सभी मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निर्धारित स्थान एवं समय पर अनिवार्यत: उपस्थित रहें। साथ ही किसी भी प्रकार की घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं कंट्रोल रूम को देवें।
(9 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|