आदिवासी सम्मेलन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए -श्री सिंह
|
-
|
झाबुआ | 14-जनवरी-2021
|
झाबुआ में 14 जनवरी को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता व सावधानी रखी जावे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह ने बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। श्री सिंह ने जिले में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेलों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन मेलों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सजग व सर्तक रहे। किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल सुचित करे। साथ ही अपने अधीनस्त मैदानी अमले को और अधिक सक्रीय करे। अपने क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष पहल की जाए। अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जावेगा। श्री सिंह ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण करें। किसी भी प्रकार की अपवाहों से सावधान रहने के लिए लोगों को प्रेरित करे। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में राजस्व तथा पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सावधानी बरते। 14 जनवरी को झाबुआ में आयोजित आदिवासी सम्मेलन के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा उदासीनता न बरती जाए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शराब जैसे अवैध कारोबार संचालित न हो इस बात का विशेष ध्यान रखे। साथ ही अतिक्रमण तत्काल हटाए जाए और विभिन्न माफियाओं के खिलाफ कडी कार्यवाही करे। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर अभय सिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल, जिला आबकारी अधिकारी श्री शदाब सिद्दकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|