जिला स्तरीय रोजगार मेले में 17 कंपनियों ने भाग लेने की दी सहमति
|
-
|
उमरिया | 14-जनवरी-2021
|
मुख्यमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेले में 17 कंपनियो ने भाग लेने की सहमति दी है। मेले का आयोजन 17 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें कंपनियों द्वारा विभिन्न पदो पर बेरोजगार युवको, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि रोजगार मेले में 17 कंपनियां भाग लेगी। जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम उमरिया में इंशोरेंस एजेंट के लिए 10 वीं, वेस्टेज इंडिया लि0 शहडोल में सेल्समैंन के लिए कक्षा 10 वीं, शुभ मोटर्स जबलपुर में सेल्समैन के लिए 10 वीं से स्नातक, बिरला सनलाईफ इंशोरेंस शहडोल में एडवाइजर के लिए कक्षा 12 वीं, स्नातक, फ्यूजन माइक्रों फायनंस जबलपुर में फील्ड आफीसर के लिए कक्षा 12 वीं, रिलायंस निप्पान लाईफ इंशोरेंस उमरिया में सेल्स मार्केटिंग के लिए कक्षा 12 वीं, नव किसान छग में सेल्समैंन के लिए कक्षा 12 वीं, स्नातक, फिन केयर फायनेंस बैंक जबलपुर में फील्ड आफीसर के लिए कक्षा 10 वीं तथा हीरो शो रूम उमरिया में आफीसर सेल्स के लिए स्नातक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इसी तरह गुप्ता हुण्डई उमरिया में सेल्स आफीसर, आफिस वर्क के लिए स्नातक, एसबीआई लाईफ इंशोरेंस उमरिया सेल्स एडवाइजर के लिए कक्षा 10 वीं, कक्षा 12 वीं, एसईसीएल नौरोजाबाद सिविल वर्क, माइनिंग वर्क एवं वाहन चालक के लिए शिक्षित, संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मंगठार जिला उमरिया में सिविल वर्क के लिए शिक्षित, कृषक सेलर्स में सेल्समैन, वर्कशाप मैनेजर, मैकेनिक, कम्प्यूटर आपरेटर के लिए कक्षा 10 वीं, खनिज कान्ट्रेक्टर्स आपरेटर, ड्रायवर सुपरवाईजर के लिए कक्षा 10 वीं, प्रतिभा पीथमपुर में वर्कर के लिए कक्षा 8 वीं से 12 वीं तथा वर्धमान यार्न भोपाल में वर्कर, आपरेटर के लिए कक्षा 8 वीं से 10 वीं शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। मेले मे उपस्थित होने वाले सभी आवेदकों से कोविड 19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर आने की अपेक्षा की गई है।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|