
उद्योग परामर्श कार्यशाला संकल्प योजना की बैठक गत दिवस कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में मक्सी स्थित बंसल पाईप औद्योगिक के परिसर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश तिवारी, लघु उद्योग भारती मक्सी इकाई अध्यक्ष व बंसल पाईप के मालिक श्री आलोक बंसल, अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, महाप्रबंधक उद्योग श्री अरूण राणे, आईटीआई प्राचार्य श्री ओपी सोलंकी, सुश्री प्रतिभा जैन एनआरएलएम, रोजगार अधिकारी सहित औद्योगिक कंपनी के मालिक मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि उद्योग से देश का विकास हो रहा है तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में भी उद्योगो की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिले। इसके लिए उद्यागो में रोजगार जनरेट कर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं ताकि उनकी आर्थिक स्थित में सुधार हो सके। आईटीआई में ऐसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाए, जिससे आगे चलकर कर बच्चों को रोजगार मिल सके। महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण दें। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद के बारे में भी बताया की।
इस दौरान लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी तथा लघु उद्योग भारती मक्सी इकाई अध्यक्ष व बंसल पाईप के मालिक श्री बंसल ने औद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शाजापुर के प्राचार्य श्री ओपी सोलंकी, ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट अधिकारी श्री रवि कुमार हंस एवं तकनीकी टीम द्वारा संकल्प योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत संचालित लघु अवधि कौशल पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए औद्योगिक इकाईयों को टीएसपी बनने हेतु प्रक्रिया को समझाया गया। इसके अलावा उद्योगो की मांग के अनुसार मैनपावर तैयार करने हेतु उद्योगो एवं आईटीआई से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे एनपीएस, डीएसटी आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।