नोडल अधिकारी नियुक्त
|
-
|
विदिशा | 14-जनवरी-2021
|
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले में कोविड 19 टीकाकरण अभियान को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने के उद्धेश्य से नोडल अधिकारी नियुक्त कर उन्हे आवश्यक जबावदेंही सौंपी है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्धारा कुल 13 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है जिसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ श्री विनयप्रकाश 7089902700 को कोविड वैक्सीन का जिले के नोडल वेयर हाउस तक आना एवं विकासखण्डो में वैक्सीन केन्द्रो तक पहुंचाने का कार्य सौपा है इसी प्रकार आरईएस के ईई श्री शरद तंतुवाय 9009019221 को वैक्सीनेशन टीमो का गठन एवं प्रशिक्षण की जबावदेंही सौपी गई थी। जिला खनिज अधिकारी श्री मेहताबसिंह रावत 8109880046 को सेशन सत्र की व्यवस्था टीकाकरण पूर्व हितग्राहियों को एसएमएस की सुनिश्चितता की तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा 7389098947 वाहन व्यवस्था एवं रिजर्व दल की। जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी 9009212745 को कंट्रोलरूम की व्यवस्था जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर 9424467159 एवं डीपीसी श्री एसपी जाटव 9827543553 उक्त्दोनो अधिकारियों को संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्रो में वैक्सीनेशन साइट का चयन एवं व्यवस्था की जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल मदगल 8770193138 तथा एसडीओ सुश्री मौसम जैन 8308383406 उक्त दोनो अधिकारी शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन साइट का चयन एवं व्यवस्था की जबावदेंही सौपी गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पीडी वंशकार 9893091046 को टास्क फोर्स विकासखण्डो में बैठक व्यवस्था, सामाजिक न्याय, विभाग के उप संचालक डॉपीके मिश्रा 9407256836 को एईएफआई केस व्यवस्था, उर्जा विभाग के डीई श्री अवधेश त्रिपाठी 9406902501 को विद्युत व्यवस्था तथा सहायक श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल 8750745277 को कोविंग पोर्टल एमआइएस,एवं डाटामैनेजमेंट का दायित्व सौंपा गया है।
(54 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|