जिले में कोविड-19 टीकाकरण का जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में हुआ भव्य शुभारम्भ
|
स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर को लगाए गए प्रथम चरण में कोविड वेक्सिन के टीके
|
नीमच | 16-जनवरी-2021
|
 जिले में कोविड टीकाकरण का भव्य शुभारम्भ प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में महिला बस्ती गृह नीमच में हुआ। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्र स्तर से टीकाकरण का उद्घाटन का लाइव प्रसारण के बाद जिले के कोविड टीकाकरण सेंटर महिला बस्ती में वेक्सिनेशन मंत्री श्री सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अवन्तिका मेहरसिंह जाट एवं जनप्रतिनिधियों, जिला कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत सीइओ श्री आशीष सांगवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय की उपस्थिति में टीकाकरण कार्य का शुभारम्भ हुआ। जिला चिकित्सालय के वार्डबाय के पद पर कार्यरत पंकज कुमावत को कोविड वेक्सिन का पहला डोज वेक्सिनेशन ऑफिसर तारा आर्य द्वारा सुरक्षित तरीके से दिया गया। टीकाकरण प्रारंभ होने से एक बजे तक 35 से अधिक लोगो को सुरक्षित तरिके से टीकाकरण किया जा चूका था। मंत्री श्री सखलेचा ने टीकाकरण केंद्र का निरिक्षण किया और सभी व्यवस्थाओ को देख कार्य की सराहना की।  मंत्री श्री सखलेचा ने सभी से अपील की है, कि टिका सुरक्षित है, सभी हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर बिना झिझक के यह सुरक्षित टिका लगवाये। 11 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ, जिसमे प्रथम दिवस 100 लाभार्थियों को टीका दिया जाने की सूची कोविन पोर्टल द्वारा जनरेट की गयी। लाभार्थी को एक दिन पूर्व मेसेज से अवगत कराया जा रहा है, जिसमे स्थान और दिनांक की जानकारी और वेक्सीनेटर का नाम आदि जानकारी प्राप्त होगी। टीका लगने के बाद सभी लाभार्थियो को ओबजर्वेशन कक्ष में 30 मिनट तक रुकने की व्यवस्था रखी गई। जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ.महेश मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय, सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.रावत और चिकित्सीय स्टाफ के अन्य लोगो को भी टीका लगाया गया।
(43 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|