
कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा कोविड-19 के तहत जिले में स्थापित केन्द्रों - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल, रम्भापुर, तथा सविल अस्पताल थांदला में पहुंचकर महा टीकाकरण अभियान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री सिंह ने इन केन्द्रों में भारत शासन की गाईड लाईन के अनुसार की गई तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। श्री सिंह ने सर्व प्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल में टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पिटोल में दोपहर 1:30 बजे तक 53, रम्भापुर में दोपहर 2:30 बजे तक 40 तथा थांदला में 3 बजे तक 64 व्यक्तियों को टीके लगाए जा चुके थे।
श्री सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल परिसर का भी अवलोकन किया और परिसर में साफ-सफाई व अच्छे बगीचे का विकास करने पर प्रशंसा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में अच्छे कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रम्भापुर का अवलोकन किया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इसके बाद सविल अस्पताल थांदला का भी अवलोकन किया और विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी से कोविड-19 के महा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारियों तथा मैदानी अमले को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 की वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसका व्यापक रूप से आम जनता में प्रचार-प्रसार करें। प्रथम चरण में चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स, पेरामेडिकल स्टॉफ, सपोर्ट स्टॉफ में चिकित्सकीय स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, एमपीडब्लयू, सुपरवाईजर तथा आशा कार्यकर्ताओं को टीके लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपालसिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्री अंतिम बडोले, चिकित्सा अधिकारी रम्भापुर डॉ. अमित गणावा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी थांदला डॉ. अनिल राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री विरेन्द्र सिंह रावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मेघनगर श्री विकास डावर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री हालु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।