कोविड से बचाव के लिये वैक्सीन जीवन दान बनेगी (कहानी सच्ची है)
|
मुरैना में भी वैक्सीन का पहला टीका लगाने का काम शुरू हुआ
|
मुरैना | 16-जनवरी-2021
|
कोविड़ बीमारी से बचाव के लिये वैक्सीन का टीका लगवाकर सरकार सभी को जीवन दान दे रही है। यह बात तुस्सीपुरा निवासी श्री महेन्द्र श्याम लाल ने कही। श्री महेन्द्र श्याम लाल जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी है। श्री महेन्द्र श्याम लाल ने सरकार को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि सरकार ने सबसे पहले हम जैसे गरीब सफाई कर्मचारियों को कोविड़-सी की वैक्सीन लगवाकर कोविड़ जैसी भंयकर बीमारी से मुक्ति दिलाने की सोच रखी। 16 जनवरी शनिवार को जिले के सात सेन्टरों पर वैक्सीन लगाने की शुरूआत हुई। जिला चिकित्सालय मुरैना में बनाये गये सेन्टर पर सुबह से ही सफाई कर्मचारियों की चहल-पहल थी। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिला चिकित्सालय के सेन्टर पर आकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और लगाई गई एल.ई.डी. पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सीधे प्रसारण को सुनवाया। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया। सबसे पहले वैक्सीन का टीका गणेशपुरा निवासी श्री रामवीर वाल्मिक को लगवाया। श्री रामवीर पुत्र रामस्वरूप वाल्मिक जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी है। वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद श्री रामवीर पुत्र रामस्वरूप ने कहा कि वैक्सीन का बहुत दिनों से इंतजार था, अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वैक्सीन से कोरोना रोग जड़मूल से समाप्त हो जाये। सभी लोग रोग | |