आबकारी विभाग ने 3 लाख 16 हजार की महुआ लहान जब्त की
|
-
|
मन्दसौर | 17-जनवरी-2021
|
 आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशन में संपूर्ण मध्यप्रदेश में अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत आज दिनांक 17/01/21 को ग्राम डिगावमाली एवं बासाखेड़ी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा पुलिस लाइन मंदसौर के स्टाफ के सहयोग से अवैध मदिरा ठिकानों पर सघन दबिश दी गई। उक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से लगभग 6000लीटर महुआ लहान और 160 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, च के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। उक्त जप्त की गई मदिरा एवं नष्ट किए गए महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य ₹316000 है। संपूर्ण कार्यवाही जिला कलेक्टर मंदसौर श्री मनोज पुष्प के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री सीपी सांवले के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह डामोर द्वारा की गई । उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य आरक्षक कैलाश शर्मा ,आरक्षक केशव मेडतवाल, योगेंद्र बामणिया, रण सिंह डामोर आदि उपस्थित रहे एवं पुलिस लाइन मंदसौर के स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। आबकारी विभाग मंदसौर द्वारा मदिरा के उपभोक्ताओं से विशेष अपील की जाती है कि वह मदिरा का क्रय शासन की लाइसेंसी मदिरा दुकानों से ही करें। जिले में कहीं भी अवैध मदिरा के निर्माण एवं विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर आबकारी नियंत्रक कक्ष स्टेशन रोड मंदसौर पर सूचित करने का कष्ट करें। सूचक का नाम गोपनीय रखा जावेगा।
(40 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|