
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में देवास जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ सुश्री शिवानी तरेटिया, अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री संतोष तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद श्री नरेन्द्र धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़ सहित समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि सीमांकन, नामांतरण, बटवारा गिरदावरी, भू-अर्जन संबंधी मामलो का निराकरण अभियान चलाकर 30 जनवरी तक करें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बैठक में राजस्व वसूली की तहसीलवार समीक्षा की। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि भू-राजस्व की वसूली अभियान चलाकर करें। भू-राजस्व की वसूली के लिए जो लक्ष्य दिया है उसे शतप्रतिशत पूर्ण करें। सभी राजस्व अधिकारी राजस्व ऑडिट कंडिका का निराकरण करें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में तेजी लाने और न्यायालय प्रकरण निराकरण करने के बाद आदेश का पालन कराने के निर्देश भी सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि 25 जनवरी मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अनुभाग क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से नये मतदाताओं का सम्मान किया जाये।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिले में अवैध शराब निर्माण पर कार्यवाही करें। ‘’अन्न उत्सव’’ में मानिटरिंग के लिए टीम बनाये। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने को अभियान जारी रखे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका, नगर परीषद की मानिटरिंग करें। सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने अनुभाग में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के संबंध में सारी तैयारी पूर्ण करे ले। सभी अधिकारी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में भी सारी तैयारियां पूर्ण करे ले।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाये। ये योजनायें सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं, इसलिये पूरी गंभीरता के साथ सभी पात्र किसानों को लाभान्वित कराएँ। सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार विशेष रूचि लेकर पोर्टल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की जानकारी फीड कराएँ, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को लाभान्वित कराया जा सके।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिले के सभी पटवारी हर सोमवार और गुरूवार पंचायत मुख्यालय पर रहे। यदि पटवारी सोमवार और गुरूवार मुख्यालय पर नहीं मिलते है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। अनुविभागीय अधिकारी बागली और कन्नौद को निर्देश दिये कि वनाधिकार पट्टो के लिए पूर्व में आये आवेदनों का परीक्षण कर पात्रता अनुसार पट्टे स्वीकृत करें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन की नियमित मानिटरिंग करें। सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को निराकरण करें। सभी अधिकारी अपने मोबाइल पर सीएम हेल्पलाइन एप डाउनलोड करे। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तुरन्त करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों। समाधान ऑनलाईन तथा टीए बैठक संबंधित शिकायतो का निराकरण करें।