कृषि यंत्रों के लिए किसानों से 22 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
|
-
|
खण्डवा | 19-जनवरी-2021
|
वर्ष 2020-21 के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों रीपर कम बाइंडर, स्वचालित रीपर, स्ट्रॉ रीपर, पावर स्प्रेयर, ट्रेक्टर ऑपरेटेड विनोइंग फेन, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, श्रेडेर, मल्चर एवं क्लीनर-कम-ग्रेडर, मिनी दाल मिल, मिनी राइस मिल, डी-स्टोनर, ग्रेडिएंट सेपरेटर, ऑइल एक्सट्रेक्टर के लिए जिलेवार लक्ष्यों के अनुसार आवेदन 22 जनवरी तक पोर्टल पर कृषकों से आमंत्रित किए गये है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी 23 जनवरी को सम्पादित की जायेगी, इसके बाद चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची सायं 5 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी। सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि जिन कृषकों ने पूर्व में रीपर कम बाइंडर एवं स्वचालित रीपर यंत्रों के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था उन्हें पुनः आवेदन करना होगा, क्योंकि पूर्व से किया हुआ आवेदन मान्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि नवीन तकनीक के कृषि यंत्र मांग अनुसार पैडी राइस, पावर हैरो, रेक, बेलर, न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पली सीडर, सुपर सीडर, सब सॉइलर, ब्रेकेट मेकिंग मशीन एवं ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर की श्रेणी में रखे गए है। कृषक यदि इन यंत्रों को लेने के इच्छुक है तो वे अपने अभिलेखों भूमि के लिए बी-1, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में सम्पर्क कर अपना आवेदन जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा।
(45 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|