साढ़े दस लाख से अधिक का मादक पदार्थ जप्त
|
-
|
विदिशा | 19-जनवरी-2021
|
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले में अवैध मदिर के क्रय विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण की जांच पड़ताल विशेष अभियान के रूप में क्रियान्वित की जा रही है। जिले में पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्यवाही कर अवैध मदिरा सामग्री के संग्रहण व मदिरा तैयार करने हेतु भण्डारित सामग्री का विनिष्टिकरण मौके पर कराया जा रहा है। सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोके ने मंगलवार को सम्पादित की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरो की सूचना के आधार पर लटेरी थाना के ग्राम फतेहगढ़ के घरो में तथा अड्डो पर पुलिस के सहयोग से की गई दबिश कार्यवाही में अवैध मदिरा निर्माण की दर्जनो भट्टियां नष्ट की गई है व प्लास्टिक के ड्रमो, केनो में भरी 745 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा अवैध मदिरा निर्माण तैयार कराने हेतु मौके पर पाया गया 15 हजार छह सौ किलोग्राम महुआ लहान को जप्त किया गया है कार्यवाही के दौरान महुआ लहान का सेम्पल लेकर शेष का मौके पर विनिष्टिकरण किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी अधिनियमों के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। उक्त कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री पराग सैनी के अलावा आबकारी उप निरीक्षक डॉ अर्चना जैन, श्री राजेश विश्वकर्मा, श्री सुनील चौहान, श्री महेश विश्वकर्मा, श्री पुष्पेन्द्र ठाकुर के अलावा आबकारी बल के आरक्षक श्री शिवलाल चिढार, श्री राहुल राठौर, श्री पवन गौर, श्री प्रदीप मालवीय, श्री रोशन भार्गव, श्री प्रवीण पांडवी, श्री प्रमोद धुव्रे ने अभियान में सहभागिता निभाई है।
(49 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|