कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बुढार एवं धनपुरी के हटाए गए अतिक्रमण का लिया जायजा
|
-
|
शहडोल | 19-जनवरी-2021
|
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने आज जनपद पंचायत बुढार के रुंगटा तिराहा एवं खैरहा रोड में किए गए अतिक्रमण को पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा हटाने की कार्यवाही का अवलोकन किया तथा इस प्रकार के और किए गए अन्य अतिक्रमको की जानकारी एकत्रित कर उन्हें शीघ्र बेदखल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने में किसी प्रकार की हीला हवाली ना की जाए तथा ठोस कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक पुलिस बल इत्यादि साथ रखा जाए तथा कड़ाई से कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेंद्र मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश रजोरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भरत दुबे, थाना प्रभारी बुढार श्री महेंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार बुढार श्री भरत सोनी, नायब तहसीलदार श्री साक्षी गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(36 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|