
प्रदेश के साथ ही बजरंगगढ़ नवोदय विद्यालय परिसर में "रोजगार उत्सव" आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रायवेट क्षेत्र के नियोक्ताओं एवं नौकरी प्राप्त युवाओं से वर्चुअल संवाद किया गया। जिसे बड़ी संख्या में एलईडी पर रोजगार-उत्सव में शामिल जिले के युवाओं को दिखाया गया। इस अवसर पर विभिन्न 12 कंपनियां भी शामिल हुईं और सीधे साक्षात्कार के माध्यम से पूर्व में चयनित 75 एवं रोजगार उत्सव में चयनित 221 बेरोजगार युवाओं का चयन होने पर आफर लेटर आयोजन स्थल पर ही प्रदान किए गए।
बजरंगगढ़ में आयोजित "रोजगार उत्सव" के अवसर पर गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित हैं। किंतु, निजी क्षेत्रों में नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवकों को प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगार के अवसर) आयोजित किए जा रहे हैं। बेरोजगार युवा रोजगार के अवसरों का पूरा-पूरा लाभ उठाएं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने "रोजगार उत्सव" में शामिल युवाओं को उदाहरण सहित प्रेरित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में नौकरी सीमित हैं। निजी क्षेत्रों में संभावनाएं अनंत हैं। कोई काम छोटा-बड़ा नही होता है। रोजगार का अच्छा अवसर कही भी मिले तो जाएं जरूर, उसे खोएं नही। उत्तरोत्तर प्रगति की सोचें एवं परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में सक्षम बनें। उन्होंने कहा कि जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को रोजगार के अवसर मिले, जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।
आयोजित "रोजगार उत्सव" में दीपक स्पीनिंग के प्रतिनिधि श्री संजय त्रिपाठी का सम्मान किया गया तथा जिले के अधिकतम युवाओं को नियुक्ति देने की बात कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम ने कही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस.मीना द्वारा जिले में जिला प्रशासन की मंशा और निर्देशानुसार आयोजित हो रहे प्लेसमेंट ड्राईव की सफलता की जानकारियां दी गयी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत नवोदय विद्यालय बजरंगगढ़ में पांचवा "रोजगार उत्सव" कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 828 युवक-युवतियों ने उपस्थिति दर्ज करायी। जिसमें 6 नियोक्ताओं द्वारा सीधे 221 को रोजगार तथा 6 प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा 535 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण पश्चात रोजगार देने हेतु प्रारंभिक चयन किया गया। आयोजित रोजगार उत्सव में कुल 756 युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
उन्होंने बताया कि "रोजगार उत्सव" में एलआईसी, डीडीयूजीकेवाय तथा महेन्द्रा स्किल्स द्वारा 100-100, ईगल सिक्यूरिटी शिवपुरी तथा एसबीआई लाइफ गुना द्वारा 30-30, विलस्पन वापी गुजरात द्वारा 32, नव किसान सागर द्वारा 26, आरसेटी द्वारा 40, आरएसडब्लयूएम भीलवाड़ा राजस्थान द्वारा 33, सर्वोकॉन राजस्थान द्वारा 60, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र गुना द्वारा 65 तथा गेल एंड आईएलएफएस गुना द्वारा 140 युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए।
आयोजित कार्यक्रम में श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, अनुविभागीय अधिकारी गुना-बमौरी सुश्री अंकिता जैन, जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री विनीत कुमार गुप्ता, जिला प्रबंधक कौशल म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री डी.पी.कम्ठान, आईटीआई, रोजगार विभाग एवं म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।