चिकित्सा स्टाफ उत्साह पूर्वक लगवा रहे सुरक्षित टीका
|
-
|
नीमच | 21-जनवरी-2021
|
 जिले में कोविड टीकाकरण के चोथे दिन 21 जनवरी को बड़े उत्साह के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो,कर्मचारियों द्वारा कोविड वेक्सिन का सुरक्षित टीका लगवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय टीकाकरण स्थल महिला बसती गृह नीमच पर लगातार मॉनिटरिंग भी कर रहे है। गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल संजय रावत, सत्येन्द्र तिवारी, होजेफा अनीस,स्टाफ नर्स मोहम्मद हुसैन, स्टाफनर्स निधि श्रीवास्तव, निधि वरकरे सहित चिकित्साकर्मियो ने उत्साहपूर्वक कोविड की सुरक्षित वेक्सिन प्राप्त की। डॉ.मालवीय ने बताया कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और हानिरहित है। आने वाले चरणों में निजी चिकित्साकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर और फिर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीकाकरण अभियान में शामिल कर टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन बुधवार को दोपहर एक बजे तक 26 लोग टीका लगवा चुके थे। टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को परिचय पत्र जैसे, आधारकार्ड, वोटर आईडी, पेनकार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज साथ में लाना आवश्यक है। जिसको वेक्सिनेशन ऑफिसर सत्यापित कर कोविन पोर्टल पर दर्ज करता है। फिर वेक्सीनेटर द्वारा लाभार्थी को टीका लगाया जाता है। टीकाकरण के प्रथम डोज के बाद अगला टीका 28 दिन बाद लगाया जायेगा।
(41 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|