9 पंचायत समन्वय अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
|
-
|
धार | 22-जनवरी-2021
|
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वर्ष 2021-21 में अपने आवंटित क्लस्टर में आवासों की स्वीकृति शेष रहने तथा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर 9 पंचायत समन्वय अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। इनमें जनपद पंचायत डही के पंचायत समन्वय अधिकारी पीरूसिंह कन्नौज, मांगीलाल तड़वाल, कालूसिंह रावत, जनपद पंचायत उमरबन के एआर सोलंकी, करणसिंह वास्केल, जनपद पंचायत बाग के बलराम अलावा, कैलाश चौहान, कुक्षी के अमरसिंह बघेल तथा जनपद पंचायत तिरला के पंचायत समन्वय अधिकारी कमलेश निगोस्कर शामिल है। इन अधिकारियों को समय-समय पर आयोजित बैठकों तथा जारी निर्देशों में अपनी आवंटित क्लस्टर में आवास स्वीकृति के लिए शत-प्रतिशत स्वीकृति के प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु इनके द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा ने उक्त संबंधित पंचायत समन्वय अधिकारियों को संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अभिमत के साथ 25 जनवरी तक अपना प्रतिउत्तर शत-प्रतिशत स्वीकृति के साथ तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
(34 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|