रोजगार उत्सव में मिली नौकरी, अब परिवार के लालन-पालन में नहीं आएगी समस्या- श्री अनूप बंसल (खुशियों की दास्तां)
|
-
|
भिण्ड | 22-जनवरी-2021
|
 श्री अनूप बंसल को मदरसन सूमी सिस्टम लिमिटेड कंपनी नोयडा ने दिया ऑफर लेटर, खुश होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा जिला प्रशासन को हृदय से दे रहे हैं धन्यवाद। श्री अनूप जी ने बताया कि मुझे परिवार के लालन-पालन की समस्या से निजात मिल गया है। आज का दिन मेरे लिए बड़ा ही खुशी वाला दिन है कि मुझे रोजगार मेले में अच्छी नौकरी मिल गई। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं जिला प्रशासन का हृदय से धन्यवाद देता हूं। उक्त बातें जिले के मानपुरा लहार रोड भिण्ड निवासी श्री अनूप बंसल ने नौकरी मिल जाने पर खुश होकर कही। श्री अनूप बंसल ने बताया कि उनके पास नौकरी नहीं थी तो परिवार के लालन-पालन में बड़ी समस्या आ रही थी। इसी बीच उन्हें विभिन्न माध्यमों से रोजगार मेले के संबंध में जानकारी मिली और उन्होंने यहां अपना पंजीयन कराया। पंजीयन कराने के बाद उन्हें मदरसन सूमी सिस्टम लिमिटेड कंपनी नोयडा ने नौकरी दी। नौकरी मिलने पर वे बहुत खुश हैं तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत एवं जिला प्रशासन का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उल्लेखनीय है कि युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं तो संचालित की जा रही है। साथ ही रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को शासकीय एमजेएस कॉलेज परिसर भिण्ड में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत “रोजगार उत्सव” का आयोजन किया गया। रोजगार उत्सव में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिसमें कुल 582 बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हुआ।
(33 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|