महिला “सम्मान” के तहत हुई जागरूकता प्रतियोगिता
|
-
|
बड़वानी | 23-जनवरी-2021
|
बड़वानी जिले में भी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे महिला सम्मान अभियान के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में भी महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया । उप-पुलिस अधीक्षक सुश्री निकिता सिंह की अध्यक्षता एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा के मार्गदर्शन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुमारी सीमा जमरा प्रथम, कुमारी मीरा डावर द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी जुलेखा खान प्रथम, कुमारी विशाखा गीते द्वितीय, कुमारी रश्मि सिंगनाथ तृतीय स्थान पर आई । जिन्हे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. सुनीता भायल, प्रो. प्रियंका गेहलोत एवं प्रो. दीपाली निगम के द्वारा किया गया ।
(33 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|