स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राम चिखलीटोला रामनगर में प्रशिक्षण सम्पन्न
|
-
|
मण्डला | 24-जनवरी-2021
|
भारत शासन की स्वामित्व योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत ग्राम चिखली (रामनगर) तहसील बिछिया में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी रा., अधीक्षक भू-अभिलेख, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, जूडाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं पटवारियों को योजना से संबंधित प्रशिक्षण दिलाया गया। उक्त प्रशिक्षण जिला डिण्डौरी से आए हुए विशेष प्रशिक्षक गिरीश धुलेकर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख जिला डिण्डौरी एवं उनके दल द्वारा दिया गया है। स्वामित्व योजना में राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग की संयुक्त समिति बनाई जाकर शासन निर्देश के परिपालन में 25 सितम्बर 2018 के पूर्व आबादी भूमि पर मकान बनाकर रह रहे पात्र व्यक्तियों को सर्वे उपरांत भू-अधिकार, पटे प्रदाय करने की कार्यवाही की जानी है। योजना के अंतर्गत पट्टे प्राप्त होने के पश्चात लाभार्थी शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ, बैंक ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगें। उक्त प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर मण्डला, समस्त अनुविभागीय अधिकारी रा., अधीक्षक भू-अभिलेख मण्डला, समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार एवं राजस्व अमले ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
(32 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|