राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छिन्दवाड़ा में बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक का हुआ प्रदर्शन
|
-
|
छिन्दवाड़ा | 24-जनवरी-2021
|
 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज स्थानीय फव्वारा चौक पर गांधी जी की प्रतिमा के सामने बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता पर केन्द्रित एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन संपन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किरदार संस्थान के वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ.पवन नेमा के निर्देशन और युवा रंगकर्मी श्री ऋषभ स्थापक के संयोजन में मंचित इस नाटक की सभी ने भूरि-भूरि सराहना की। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को हिंसा के विरूध्द शासन द्वारा प्रदाय किये गये अधिकारों के उपयोग की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इसके लिए विभाग एन.जी.ओ. की मदद से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बालिका सुरक्षा पर केंद्रित नाटक की सराहना की तथा लोगों से बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का आव्हान किया। प्रदर्शित नाटक में रोशनी श्रीवास, तैय्याबा हुसैन, प्रियंका चौरसिया, सुरभि वर्मा, निकिता वर्मा, अरुण यादव, अम्बिका वर्मा, अभिलाषा पवार, कामिनी शिवहरे, दीनू डोंगरे, ईशान शर्मा आदि ने मुख्य भूमिकायें निभाई। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने हास्य के साथ ही समाज पर कई व्यंग भी किए। कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी डॉ.श्रीमती मोनिका बिसेन, सहायक संचालक श्री हेमंत छेकर, परियोजना अधिकारी ग्रामीण/शहरी श्री मनोज वानखेड़े, अन्य परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में बालिकायें व नागरिकगण उपस्थित थे।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|