गणतंत्र दिवस समारोह - पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया जायेगा
|
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं
|
भोपाल | 24-जनवरी-2021
|
 गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 26 जनवरी को पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा । रविवार को लाल परेड मैदान भोपाल में फुल ड्रेस रिहर्सल कर समारोह को अंतिम रूप दिया गया । उल्लेखनीय है कि लाल परेड ग्राउंड पर मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व का आयोजन किया जायेगा । समारोह को गरिमामयी और हर्षोल्लास से मनाने विभिन्न गतिविधियों की सफलतापूर्वक रिहर्सल की गई । गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रारंभिक तैयारियों से लेकर अंतिम चरणों तक होने वाली सम्पूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा देखी गई । परेड में पुलिस और विशेष सशत्र बल की कंपनियों के ग्रुप द्वारा मार्च पास्ट किया गया । मार्च पास्ट में अश्वारोही दल और श्वान दल भी शामिल रहेगा। समारोह में बैतूल की लोक संस्कृति के कलाकारों द्वारा आकर्षक लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, संभागायुक्त श्री कवीद्र कियावत, एडीजीपी श्री उपेंद्र जैन, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।
(36 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|