अच्छी खबर-निवाड़ी जिले में लोकसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर एवं लोक सेवा प्रबंधक सम्मानित
|
प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित
|
निवाड़ी | 25-जनवरी-2021
|
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोक सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए निवाड़ी जिले के कलेक्टर श्री आशीष भार्गव एवं लोक सेवा प्रबंधक श्री नीतेश जैन को प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही श्री चौहान ने ग्वालियर एवं झाबुआ जिलों को प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा सतना जिले के दो तथा इंदौर जिले के एक अधिकारी को प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान वी.सी. के माध्यम से संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स के साथ संवाद किया। इसके तहत जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन की उपस्थिति में आज जनपद पंचायत निवाड़ी के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन ने अपर कलेक्टर श्री एसके अहिरवार के साथ कन्या पूजन कर किया गया। इस दौरान जिले में लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित भी किया गया। इसके तहत सहायक प्रबंधक ई गवर्नेन्स श्री दर्षन झारखड़िया को सम्मानित किया गया। साथ ही लोकसेवा गारंटी कानून के प्रदेश में लागू होने के पश्चात जनता के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन को रेखांकित भी किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे।
(41 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|