
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड छिन्दवाड़ा में संपन्न 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्व विभाग के 43 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत द्वारा कानून व्यवस्था व राजस्व प्रकरण के निराकरण और सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरणों में उत्कृष्ट कार्य करने पर एस.डी.एम. सौंसर श्री कुमार सत्यम, कोविड-19 के दौरान कैम्पेन, कंटेंनमेंट क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कानून व्यवस्था का उत्कृष्ट निर्वहन करने पर एस.डी.एम. छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह, कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं में सौंपे गये कार्यो का निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने पर डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, संभाग स्तर पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एस.डी.एम. जुन्नारदेव श्री एम.आर.धुर्वे, कानून व्यवस्था व राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर तहसीलदार जुन्नारदेव सुश्री रेखा देशमुख, राजस्व प्रकरणों के निराकरण व गिरदावरी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर तहसीलदार तामिया श्री मनोज चौरसिया, कोविड-19 संक्रमण फैलने से रोकने के प्रयास किये जाने का उल्लेखनीय कार्य करने पर तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती मीना दशरिया व नायब तहसीलदार पांढुर्णा श्री संजय बरैया, कानून व्यवस्था व राजस्व प्रकरणों के निराकरण और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर नायब तहसीलदार छिन्दवाड़ा श्री विक्रम राठौर, कोविड-19 की रोकथाम के लिये उत्कृष्ट कार्य करने पर नायब तहसीलदार छिन्दवाड़ा श्री दीपक धकाते, सहायक ग्रेड-3 श्री दीपक मालवी, श्री विनोद बालसराफ व श्री सौरभ भार्गव, कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त कलेक्टर के स्टेनो श्री देवेन्द्र कुमार चौधरी, सहायक ग्रेड-3 श्री मोहित सूर्यवंशी व श्री मनीष पवार, कोविड-19 में लॉकडाउन व अन्य अवधि में धारा-144, कंटेंनमेंट आदेशो/निर्देशों का पालन किये जाने पर सहायक ग्रेड-3 श्री भीमराज अहिरवार एवं पटवारी हल्का वेब जी.आई.एस.डाटा परिमार्जन कार्य में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर पटवारी श्री संजू धुर्वे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार गिरदावरी कार्य, पी.एम.किसान. जी.आई.एस. और सीमांकन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर पटवारी सर्वश्री सुनील पाल, सुश्री पूर्वी जैन, विजय गोहिया, यश जायसवाल, निर्भय सिंह वर्मा, अंकुर कुमार डेहरिया, राकेश खरपुसे, पंचमलाल भलावी, माधव भक्ते, आकिब खान, दीपक सेलकरी, आनंदराव गोनेकर व विवेक डोंगरे और कोटवार सर्वश्री सोहनलाल डेहरिया, शरद डेहरिया, मदन पगारे, रामकुमार डेहरिया, बंसत कुमार डेहरिया, रामभरोस सहारे, हेमराज झारिया, विशाल वानखेड़े, राजू टेमोरने, ऋषि पाटिल, संतोष आठनकर व भोलेराम पाटिल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।