30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से सम्पूर्ण देश में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखा जायेगा। इस दौरान समस्त कार्य एवं गतिविधियां रोक दी जायेंगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शहीद दिवस को सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाये जाने के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
30 जनवरी को प्रातः 11 बजे कार्य और गतिविधियाँ रोक कर शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की स्मृति में विधिवत रूप से 2 मिनट का मौन धारण करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में 30 जनवरी को दो मिनिट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 बजे से प्रातः 11 बजे तक सायरन बजा कर दी जाएगी तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखा जाएगा। कार्यालयों में संबंधितों को शहीद दिवस को उचित गंभीरता के साथ मनाये जाने के लिये कहा गया है।
आमजन की हो भागीदारी
इस दिन व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी हो इसके लिए सुबह 11 बजे कार्य और अन्य गतिविधियाँ रोककर 2 मिनट का मौन रखा जाये। सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना दी जाये। सायरन के माध्यम से मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक और मौन समाप्त होने की सूचना 11 बजकर 2 मिनट से 11 बजकर 3 मिनट तक दी जाएगी। इसके 2 मिनट बार आल क्लीयर सायरन बजाकर मौन समाप्त किया जायेगा। सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े होकर मौन धारण करें। उन स्थानों पर जहां सिग्नल प्रणाली उपलब्ध नहीं है, वहां संबंधितों को 11 बजे सुबज दो मिनिट के लिये मौन का पालन करने के लिये उपयुक्त निर्देश जारी किये जा सकते हैं।
सभी संस्थाओं में रखा जाएगा मौन
शहीद दिवस को गंभीरता और जनता की भागीदारी से मनाये जाने के आवश्यक उपाय करने को कहा गया है। निजी संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, अशासकीय संस्थाओं, स्कूलों और महाविद्यालयों को भी इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को शहीद दिवस सम्पूर्ण गरिमा के साथ मनाये जाने के निर्देश दिए गए है। शहीदों के स्मृति में दो मिनट का मौन रखना सभी का राष्ट्रीय कर्तव्य है।