वर्ष 2021 मे कलेक्टर द्वारा स्थानीय तीन अवकाष घोषित किये गये
|
-
|
सिंगरौली | 28-जनवरी-2021
|
कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उप सचिव मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के अधिसूचना क्रमांक 3,4/1999/1/4 भोपाल दिनांक 30 मार्च1999 द्वारा सामान्य पुस्तिक परिपत्र भाग 2 के अनुक्रमांक-4 के नियम छः के आधीन प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुये वर्ष 2021 मे संम्पूर्ण जिला सिंगरौली सीमा क्षेत्र हेतु निम्नाकिंत तिथियो को निम्नानुसार तीन अवकाश घोषित किये गये। कलेक्टर के द्वारा 30 मार्च 2021 दिन मंगलवार ,6 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार तथा 5 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। ये अवकाश कोषालयो उप कोषालयो एवं बैको मे लागू नही होगे साथ हीं जिन शैक्षणिक संस्थाओ की इन दिनांको मे परीक्षाये नियत है इन पर भी यह अवकाश लागू नही होगा। 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति 2 मिनिट का मौन मान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार 30 जनवरी को उन शहीदों की स्मृति में जिन्होने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, दो मिनिट का मौन रखा जावेगा। 30 जनवरी को प्रदेश में प्रातः 11 बजे 2 मिनिट का मौन रखकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने इसके लिए जिले के समस्त जिला प्रमुखों, शैक्षणिक संस्थाओं तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को 30 जनवरी को जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर मौन धारण किये जाने तथा उस दौरान सभी कार्य एवं गतिविधियां रोके जाने के निर्देश दिए हैं। दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना व्यावहारिक रूप से सायरन बजाकर दी जाएगी। आवाज सुनकर सभी व्यक्ति जहाँ खड़े हों, वहीं मौन धारण करेंगे।
(38 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|