
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित महिला सम्मान अभियान एवं पंख अभियान को जिले में पूर्ण सफल बनाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। जिससे उक्त दोनो अभियान जन-जन का अभियान बन सके।
बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील सोलंकी ने बताया कि योजना के तीन उद्देश्य है भ्रुण हत्या रोकना, बालिकाओ का सर्वागीण विकास करना, शिक्षा सुनिश्चित करना। श्री सोलंकी द्वारा बताया गया कि जिले अंतर्गत भ्रुण हत्या की कोई गम्भीर समस्या नही है, किन्तु स्वास्थ्य विभाग के आकड़ो में विसंगति है इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के पदाधिकारी संयुक्त रूप से पहल करते हुये उक्त विसंगति को दूर करें। जिससे समीक्षा के दौरान सही स्थिति परिलक्षित हो सके।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा लॉच की गई पंख अभियान की जानकारी देते हुये बताया कि उक्त अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का महत्वपूर्ण भाग है इसको जिले में गम्भीरता से लागू करना है। इसके लिये पंख अभियान के प्रत्येक उद्देश्य पर एक-एक ब्रांड एम्बेसडर बनाकर उनको प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल करें। साथ ही अभियान से समाजसेवी व्यक्तियों को भी जोड़ा जाए। पी सी पी एन डी टी एक्ट को जिले में और सख्ती से लागू करवाया जाये। इसके तहत सोनोग्राफी सेंटर का नियमित निरीक्षण समिति के सदस्य सामुहिक रूप से करें।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत चतुर्थ मंगलवार को विशेष दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें किशोरियो की हीमोग्लोबिन जांच की जायेगी। किशोरियो को जागरूक करने के लिये सभी परियोजना अधिकारी जमीन स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से गृह भेंट करवायेंगे और शौर्य दल का प्रशिक्षण भी कैलेंडर अनुसार आयोजित करवायेंगे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने पुलिस, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास एवं जनजातिय कार्य विभाग को प्रभावी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही बताया कि 30 जनवरी को जिले में सम्मान अभियान के अवसर पर वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। जिसमें सफल महिलाओं को भी आमंत्रित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाये, जिससे दूसरी महिलाए भी प्रोत्साहित हो सके।