
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विभागों के समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए लंबित पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतोषजनक निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने राजस्व अधिकारियों को कालोनियों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कालोनी में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप बिजली, पानी, सड़क सहित मूलभूत विकास कार्य नहीं कराने वाले कालोनाईजर्स के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने अवैध कालोनियों को सूचीबद्ध करते हुए संबंधित कालोनाईजर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी जिला अधिकारियों को आगामी नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों का डाटा एनआईसी में अपडेट कराने के निर्देश दिए। जिले में मिलावटखोरों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री भार्गव ने खाद्य सामग्री दुकानों का सतत् निरीक्षण कर मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने विकास तथा निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मैदानी अमले की फील्ड में उपस्थिति जरूरी
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि शासन द्वारा लोगों के विकास के लिए अनेक हितग्राहीमूलक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए मैदानी अमले की फील्ड में उपस्थित जरूरी है। सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को क्षेत्रों का भ्रमण कर पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में स्व-सहायता समूहों को 42 करोड़ रूपए का बैंक लिंकेज का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे 28 मार्च पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
उपार्जन के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिए निर्देश
बैठक में रबी उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री भार्गव ने उपार्जित किए जाने वाले अनाज के लिए परिवहन और भण्डारण व्यवस्था के इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं उपर्जान के लिए 20 फरवरी और चना, मसूर तथा सरसों उपार्जन के लिए 25 फरवरी तक पंजीयन किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि पंजीयन केन्द्रों पर सत्यापित किसानों की सूची लगाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर रबी उपज उपार्जन के लिए निर्धारित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, गिरदावरी किसान एप के माध्यम से भी पंजीयन किए जा सकते हैं, इस संबंध में किसानों को जानकारी दी जाए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद खान सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।