स्टैंडिंग कमेटी बैठक का आयोजन
|
-
|
अलिराजपुर | 09-फरवरी-2021
|
 स्टैंडिंग कमेटी बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में श्रीमती गुप्ता ने बताया की आगामी दिनों में जिले में पंचायत चुनाव सम्पन्न होना है। श्रीमती गुप्ता ने बताया की नगरीय व पंचायतों की नामावली सूची पर 08 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक दावे आपत्ति कर सकते है जिसका 03 मार्च 2021 को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2021 में 18 वर्ष पूर्ण हो गई उनका नाम भी नामवली सूची में जोडा जाएगा। उन्होने बताया कि जो व्यक्ति अन्य जिले या राज्यों में निवासरत है उनका नाम सूची में से विलोपित किया जाएगा। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से अपने अपने पंचायत की सूची डाउनलोड या प्रिन्ट कर सकते है। किसी प्रकार की प्रकार की दावे आपत्ति के लिए प्रधिकर्त अधिकारी से संपर्क करे। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नगरीय निकाय की नामावली सूची की 1-1 प्रतिलिपि दी गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अलीराजपुर श्री रितेश डावर, श्री मकु पोरवाल, श्री रिंकेश तवर, श्री ओम राठोड, श्री राजेन्द्र टवली, श्री चंद्रसिंह बामनिया आदि राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(28 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|