भारतीय डाक विभाग द्वारा बालाघाट संभाग के कुछ चयनित डाकघरों जिसमें प्रधान डाकघर बालाघाट, प्रधान डाकघर सिवनी, उप डाकघर-वारसिवनी, बैहर, लांजी, बरघाट, लखनादौन, घंसौर, मलाजखंड, भरवेली, किरनापुर, बिरसा, तिरोड़ी, लालबर्रा, उकवा, कुरई, केवलारी, खैरलांजी, परसवाड़ा, कटंगी एवं छपारा मे कामन सर्विस सेन्टर (CSC) प्रारंभ किया गया है जो मुख्यतः तहसील एवं जिला मुख्यालय में है। जिसमें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न सेवायें जैसे पेन कार्ड, वोटर आईडी सम्बधी कार्य, जीवन प्रमाण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जीवन बीमा किश्त कलेक्शन, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत, एफएसएसएआई पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम, जल-गैस-बिजली बिल भुगतान, गैस नया कनेक्शन एवं रिफिल, फास्टैग, होम, गाड़ी/व्यवसाय लोन आवेदन, यातायात सेवाएँ-ट्रेन होटल/एयर/बस, मोटर, डीटीएच एवं मोबाईल रिचार्ज एवं अन्य बीमा सेवाएं इत्यादि शामिल हैं। अधीक्षक डाकघर बालाघाट ने आम जन से अपील की है कि वे सिवनी एवं बालाघाट जिले के मुख्य डाकघरों में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठायें।
(20 days ago)