पीएम स्व निधि योजना के तहत मिली सहायता, सब्जी बेच कर खुश है बालूराम "खुशियों की दास्तां"
|
-
|
नीमच | 15-फरवरी-2021
|
 पीएम स्वनिधि योजना (मुख्यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना)के अन्तर्गत दस हजार रूपये का ऋण पाकर बालूराम पिता शंकरलाल सब्जी बेचने का कार्य प्रारम्भ कर खुश है। नीमच जवाहर नगर निवासी बालूराम पिता शंकरलाल सब्जी बचेकर दो वक्त की रोटी कमाता हैं। परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन में उसका यह काम-धन्धा बंद हो जाने से परिवार का गुजर बसर करना बडा कठिन हो गया था। ऐसे में पीएम स्वनिधि योजना(मुख्यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना)के बारे में पता चला, तो उसने नगरपालिका नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के अन्तर्गत अपना पंजीयन करवाया और ऋण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। उसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का ऋण पंजाब नेशनल बैंक नीमच से प्राप्त हुआ। आज वह बहुत प्रसन्न है,कि मुसिबत की घडी में पी.एम.स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना से उसे सहायता मिली और वह अपना व्यवसाय पुन: प्रारम्भ कर सका है। बालूराम शासन को धन्यवाद दे रहा है।
(12 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|