भोपाल को " सेफ - सिटी" बनाने चलेगा अभियान
|
-
|
भोपाल | 15-फरवरी-2021
|
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने टीएल बैठक में भोपाल को सेफ सिटी बनाने के लिए जिले में हॉट स्पाटों का चयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में चर्चा के बाद तय किया गया है कि भोपाल में महिलाओें एवं बालिकाओं के प्रति हिसंक एवं बढ़ते अपराध के दृष्टिगत जिले के सभी पुलिस थानों एवं एनजीओं के माध्यम से सामुदायिक चर्चा पश्चात चिन्हित हॉट स्पॉट की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अगले शुक्रवार तक कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। ततपश्चात कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का गठन कर आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी एवं दल गठित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। दल में डायल 100, महिला हेल्प डेस्क, वन स्टॉप सेंटर, नगर निगम, पुलिस थानों के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास की टीम बनाकर इस दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे। बैठक में एडीएम श्री दिलीप यादव, श्री उमराव मरावी, श्रीमती माया अवस्थी और एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित रहें। टीएल बैठक में कलेक्टर श्री लवानिया ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर जिले के सभी ग्राम पंचायत में पेयजल के संचालन संबंधी हेंडपंप की रिपोर्ट तैयार कर मरम्मत योग्य हेंडपंपों को ठीक कराएं ताकि आने दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायतों में पेयजल की रिव्यू रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें एवं पेयजल से संबंधित लंबित परियोजनाओं को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही टीएल बैठक में निर्देश दिए गए कि इस माह सीएम हेल्पलाइन में सबसे खराब परफारमेंस करने वाले आखिरी पांच विभागों के कर्मचारियों का वेतन वृद्धि रोकी जाए।
(19 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|