भानू फार्म्स से लिये गये फ्रोजन फूड, मसाले और आटा के नमूने
|
-
|
जबलपुर | 15-फरवरी-2021
|
 मिलावट से मुक्त अभियान के तहत कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज सोमवार को शहपुरा स्थित भानू फाम्र्स से फ्रोजन फूड, वेजीटेबल, मसाले, आटा, मैदा, बेसन एवं नमक आदि के 17 नमूने जांच हेतु लिये हैं। खाद्य औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी एसडीएम पाटन आशीष पांडे के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने आज एक अन्य कार्यवाही में चरगंवा रोड सिवनी टोला स्थित ओम एक्वा से भी पैकेज्ड ड्रिकिंग वॉटर के सेम्पल परीक्षण हेतु लिये गये।
(10 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|