
जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में नल जल योजना का क्रियान्वयन बेहतर हो। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में योजनाओं के कार्य पूर्ण किये जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री व्ही.के.छारी,मध्यप्रदेश जल निगम के इंजीनियर डॉ.मनोज राज एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले की 331 ग्राम पंचायतों के 818 ग्रामों की 1398 बसाहटों में 01 लाख 67 हजार 548 परिवारों के लिए घरेलू नल कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराने के लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्य किये जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन लक्ष्यों की पूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के 09 ग्रामों में 100 प्रतिशत नल कनेक्शनों से नियमित होने वाली जल आपूर्ति को मॉडल रूप में प्रस्तुत कर अन्य ग्रामों में तेजी से कार्य किये जाएं।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री छारी ने बताया कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। यह समिति निरंतर समीक्षा करेगी। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 1209 स्कूलों एवं 844 आंगनवाडी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था नल कनेक्शन दिये जायेगें।
बैठक में मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित राजघाट बांध आधारित समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में डॉ.मनोज राज ने बताया कि गुना एवं अशोकनगर जिले के लिए बेतवा नदी पर स्थित राजघाट बांध स्त्रोत पर आधारित 1573 ग्रामों की ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना 1537.72 करोड़ का क्रियान्वयन म.प्र.निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत अशोकनगर जिले के 818 गांव सम्मिलित किये गये है। योजना के अंतर्गत आवश्यक जल की पूर्ति हेतु इंटेकवेल,एप्रोच ब्रिज,रॉ वाटर पंम्पिंग मेन,जल शुद्धीकरण संयंत्र,क्लियर वाटर पंम्पिंग मेन,ओवर हेड तथा उच्च स्तरीय टंकियों के निर्माण सहित जल वितरण नलिकाओं का कार्य कराया जायेगा।