जल की बात सुझाव व समाधान कार्यक्रम आयोजित
|
-
|
रतलाम | 16-फरवरी-2021
|
 जल जीवन मिशन वर्ष 2024 हर घर नल से जल के अंतर्गत सैलाना विकासखंड के ग्राम अमरगढ़ में जल की बात सुझाव व समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने ग्रामवासियों से जल से जुड़ी बाते की। श्री व्यास ने नल जल योजना के संचालन संधारण, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का महत्व एवं दायित्व, जल कर का समय पर भुगतान, समिति का बैंक में खाता खुलवाने, पेयजल स्त्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने, घर में पानी का उपयोग करते समय डंडी वाले लोटे व नल वाले मटके व छान कर पानी का प्रयोग करने की बात समझाई। साथ ही बताया कि इस योजना को अमर रखना है तो भूजल सरक्षण संवर्धन कार्य करने होंगे, पानी के अपव्यय को रोकना होगा। इस अवसर उपयंत्री श्री नागेंद्र जोशी ने बताया कि अमरगढ़ नल जल योजना रेट्रोफिटिंग के तहत पहले कुछ घरों को ही पानी मिलता था, अब योजना का विस्तार से शत-प्रतिशत घरों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। इस अवसर पर समिति के सदस्य व ग्रामीणजन सचिव श्री नारायणसिंग गणावा, श्री रतनलाल गुर्जर, श्री इब्राहिम खान, श्री मोहन खराड़ी आदि उपस्थित थे।
(60 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|