
गांव गरीब एवं किसान का कल्याण ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना तथा जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध करानें की योजना शुरू की है, वहीं किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये उनके खातें मे डाले जा रहे है। इसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई संबल योजना के माध्यम से प्रसूति सहायता, दुर्घटना सहायता, संबल योजना के हितग्राहियों के बच्चों की पढाई का खर्च आदि की व्यवस्था की गई है। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के माध्यम से प्रसव पश्चात 16 हजार रूपये की आर्थिक मदद, 60 वर्ष से अधिक उम्र के गरीब परिवार के सदस्य को वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में सुशासन की पहल शुरू की गई है। अब राजस्व संबंधी कार्यो के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़ेगे। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से घर बैठे लाभ मिल सकेगा। उक्त आशय के विचार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत बड़वाही में आयोजित गृह प्रवेशम कार्यक्रम तथा ग्राम भौतरा में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त की।
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत बड़वाही में सोनम सिंह पति विजय सिंह को प्रधानमंत्री आवास बनने के पश्चात गृह प्रवेशम कराया। ग्राम पंचायत बड़वाही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 वर्षो में 300 आवास बनाए गए। इसी तरह ग्राम पंचायत भौतरा में 150 प्रधानमंत्री आवास बनाए गए है। उन्होने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नही मिला है तथा वे पात्रता रखते है उन्हें वर्ष 2023 तक आवास स्वीकृत कर दिया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव को ऐसे परिवारों को सूची तैयार करनें के निर्देश दिए। सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत बड़वाही एवं भौतरा में आयोजित जन सभा में वहां के निवासियों से मिलकर उनकी समस्यायें जानी तथा संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करनें के निर्देश दिए। जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जनता के विश्वास एवं सहयोग से ही मैं मंत्री पद तक पहुंची हूं। क्षेत्र की जनता की सेवा तथा प्रदेश का विकास ही हमारे जीवन का लक्ष्य है। आप सभी इसी तरह का जन आर्शीवाद अपनी बेटी पर बनाये रखे।
जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को खेती हेतु ब्याज मुक्त ऋण, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत छोटे व्यापारियो को व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु 10 हजार रूपये तक के ब्याज मुक्त ऋण, मछली पालन एवं दुग्ध उत्पादन करने वाले लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ, फसल बीमा योजना, युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, महिलाओ को स्व सहायता समूहो के माध्यम से संगठित कर स्थानीय संसाधनो का उपयोग करते हुए घरेलू उद्योग के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनानें का कार्य अभियान के रूप में प्रदेश सरकार संचालित कर रही है। आगामी तीन वर्षो में प्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश को आत्म निर्भर बनानें का रोड मैप तैयार किया है इससे प्रदेश में खुशहाली आएगी।
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बताया कि जल विकास निगम के द्वारा पेयजल योजना के लिये बडी बडी टंकी बनाने और पाइप लाइन लगाने कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही फिल्टर प्लांट का कार्य किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत बड़वाही मे आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम पाली नेहा सोनी, एसडीओपी पाली जितेंद्र जाटव, सीईओ जनपद पंचायत पाली दीक्षा जैन, अमृतलाल जायसवाल, सरपंच जहान सिंह, सरफराज खान तथा ग्राम पंचायत भौतरा मे आयोजित कार्यक्रम में सरपंच इद्रवती सिंह, लाल बहादुर, जेपी यादव सहित आस पास के ग्रामांे के ग्रामीण जन प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।