कलेक्टर ने किया तहसील नईसराय क्षेत्र का भ्रमण
|
-
|
अशोकनगर | 19-फरवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को अशोकनगर जिले की तहसील नईसराय क्षेत्र का भ्रमण कर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान एसडीएम ईसागढ श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री दीपेश धाकड़,सीईओ जनपद पंचायत ईसागढ सहित संबंधित विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी साथ थे। कलेक्टर श्री वर्मा ने तहसील नईसराय कार्यालय पहुंचकर विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील स्तर पर लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया तहसील में आने वाले आवेदकों को राजस्व के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही आवेदकों के लंबित प्रकरण समय पर निराकृत हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तहसील स्तर पर संचालित गौशाला का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि आवारा मवेशी सड़कों पर न घूमें,उन्हें गौशाला में भिजवाया जाए। उन्होंने नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए निर्देशितकिया कि नवीन तहसील भवन के आसपास जो अतिक्रमण है,उसे यथाशीघ्र हटवाये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नईसराय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण,आयुष्मान कार्ड तथा लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने ग्राम डुगासरा में शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली। खाद्यान्न वितरण के संबंध में बताया गया कि खाद्यान्न का उठाव हो चुका है तथा हितग्राहियों को राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूल शिक्षा व्यवस्था के बारे में शिक्षकों से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम कालाबाग में गेहॅू उपार्जन हेतु कृषकों के हो रहे पंजीयन कार्य का मौक पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा किये गये पंजीयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
(62 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|