जिले में सफल हो रहा है नशामुक्ति अभियान ‘‘खुशियों की दास्तां’’
|
रगला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोरेलाल सहित कई लोगों ने किया नशे का त्याग
|
सतना | 19-फरवरी-2021
|
 नशामुक्त भारत अभियान के तहत सतना जिले में संचालित नशामुक्ति के लिये जन-जागरूकता अभियान सफल हो रहा है। विद्यालयीन, महाविद्यालयीन तथा ग्राम पंचायतों में अनवरत रूप से जारी अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत रगला एवं पिपरीकला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 60 वर्षीय गोरेलाल आदिवासी के साथ करीब आधा दर्जन लोगो ने नशीले पदार्थ, तम्बाकू की डिब्बी, बीड़ी, सिगरेट के पैकेट सभी के समक्ष फेंककर यह संकल्प लिया कि हम आज से कभी भी किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेगें और दूसरों को भी नशा नहीं करने की समझाईस देंगे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने माना कि हमे पता चला कि नशे के सेवन से तन-मन-धन सबकुछ बर्बाद हो जाता है। उल्लेखनीय है कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिले में नशामुक्ति के लिये सामाजिक जन-जागरूकता का अभियान कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया के निर्देशन पर तथा उप संचालक सामाजिक न्याय श्री सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में जन-जागरूकता कार्यक्रमों हेतु गठित दलों द्वारा 17 फरवरी से 26 फरवरी तक चलाया जा रहा है। दल में सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख कलाकार केके शुक्ला, उचेहरा जनपद की समग्र अधिकारी ज्योति गर्ग, मास्टर ट्रेनर डॉ अमर सिंह सहित अन्य वालेटिंयर शामिल हैं।
(61 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|