सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार से जुड़े शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग को नि:शुल्क स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l प्रशिक्षण सर्किट हाउस के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिया जाएगा । प्रशिक्षण में कृषि संबंधी डेयरी एवं कंपोस्ट, वर्मी खाद बनाना, बकरी पालन, भेड़ पालन, कमर्शियल फूलों की खेती, नर्सरी,पोली हाउस, वर्क ग्रीन हाउस, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी, सेल फोन रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर मेंस पार्लर, वेल्डिंग व फेब्रिकेशन, टेलरिंग, एंब्रायडरी फैब्रिक पेंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक मोटर रिवाइंडिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, ड्राइविंग, टू व्हीलर मैकेनिक, घरेलू उपकरण सुधारना,फोटो फ्रेमिंग, लेमिनेशन, मकान बनाने वाले मिस्त्री, कंप्यूटर, अकाउंटिंग, टैली, जीएसटी, हार्डवेयर नेटवर्किंग, दुकान लगाना, नल सुधारना, फ्रीज सुधारना, अल्युमिनियम फैब्रिकेशन, सुधारी फर्नीचर बनाना, होममेड, अगरबत्ती, पापड़, अचार, मसाला बनाना, सॉफ्ट टॉयज बनाना, मोमबत्ती बनाना आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण के लिए पात्रता 18 वर्ष से 45 वर्ष, शिक्षा कम से कम पॉचवी पास, इच्छुक प्रशिक्षणार्थी को सिर्फ एक प्रशिक्षण दिया जाएगा,प्रस्ताविक प्रशिक्षण कार्यक्रम में रुचि व उसमें स्वरोजगार का संकल्प हो एवं प्रशिक्षण अवधि में कोई अवकाश नहीं दिया जावेगा। मंदसौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्थाई निवासी ही आवेदन करे एवं अधिक जानकारी के लिए प्रात: 11 बजे से 5 बजे तक 07422-297179 पर सम्पर्क कर सकते है।
(50 days ago)