
प्रदेश सरकार की ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना’’ छोटे-छोटे फुटकर विक्रेताओं के लिये रोजी-रोटी कमाने तथा परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधारने लाने की दिशा में हितग्राहियों को लाभ देने में सहायक बन रही है। इस योजना के अंतर्गत श्योपुर जिले की जनपद पंचायत श्योपुर की ग्राम पंचायत शंकरपुर के ग्राम कोटरा निवासी श्रीमती सीमा जाटव 10 हजार रूपये की ब्याज मुक्त राशि प्राप्त कर प्रगति की रफ्त्तार पकड रही है। साथ ही यह योजना दिन बदलने में सहारा बन रही है।
श्योपुर जनपद के ग्राम कोटरा निवासी श्रीमती सीमा जाटव पत्नी श्री महावीर जाटव पहले स्वहसहायता समूह से 05 रूपये का ऋण लेकर गावं में ही महिलाओं को मनीहारी के रूप में चूडी पहनाने और मगोडे-पकौडे की छोटी सी दुकान लगाई। इस दोनो कार्यो से आमदनी बढ गई थी। परंतु परिवार का भरण पोषण करने मे कठिनाई आ रही थी। जब एक दिन मैंने समाचार पत्र में खबर पढी कि, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपये का ब्याज रहित ऋण प्राप्त किया जा सकता है। जिससे गावं में मनीहारी की दुकान डाली जा सकती है। मनीहारी की दुकान से गांव की अधिकांश महिलाएं चूडी, बिदी, कॉच, कघां और अपने प्रतिदिन उपयोग में आने वाली नाखूनी आदि सामग्री खरीदेगी। जिससे माली हालत मे सुधार आयेगा।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को आगे बढाने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से योजना का लाभ दिलाने के लिए पंचायत सचिवों को दिए गये निर्देशो के क्रम में श्योपुर जनपद की ग्राम पंचायत शंकरपुर के सभी गांवो में योजना का लाभ देने के लिए पात्र हितग्राहियों के आवेदन ऋण के लिए स्वीकृत कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की।
जिसके क्रम में सीईओ जनपद श्री सुधीर खाडे़कर ग्राम पंचायत शंकरपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में काम करने वाली महिलाओ को आगे बढाने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर, उनको स्वीकृत कराने की कार्यवाही की। जिससे ग्राम कोटरा की श्रीमती सीमा जाटव के आवेदन को भी मंजूरी दी गई। साथ ही पंजाब नेशलन बैंक से उसके आवेदन में 10 हजार रूपये का ब्याज रहित ऋण देने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
श्योपुर जनपद के ग्राम कोटरा की निवासी श्रीमती सीमा जाटव पत्नी श्री महावीर जाटव ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत ब्याज मुक्त ऋण बिना किसी परेशानी के बैंक के माध्यम से 10 हजार रूपये की ऋण राशि प्राप्त हुई। इस राशि से मनीहारी की दुकान एवं महिलाओं के प्रतिदिन उपयोग में आने वाले सामान को आसानी से बेचकर बच्चो की पढाई और घर खर्चा निकालकर 05 हजार रूपये प्रतिमाह कमा रही हूं। यह सब भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की योजना से प्राप्त हुआ है।