एसडीएम श्री बिहारी सिंह ने कुचड़ोद में भू माफिया से लगभग एक करोड़ की शासकीय भूमि मुक्त कराई
|
-
|
मन्दसौर | 24-फरवरी-2021
|
 कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशन में एसडीएम श्री बिहारी सिंह ने कुचड़ोद में भू माफिया से लगभग एक करोड़ की शासकीय भूमि मुक्त कराई है। राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा मंदसौर तहसील टप्पा धुंधडका के अंतर्गत ग्राम कुचड़ोद में लगभग एक करोड़ की मूल्य की शासकीय भूमि को भूमाफिया के चुंगल से मुक्त कराया। भू माफिया रामप्रताप पिता भगवान कुमावत के द्वारा शासकीय भूमि पर पांच दुकानों का निर्माण कर दुकानों से किराया वसूली का गोरखधंधा चला रहा था। जिस पर प्रशासन ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए उक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर लगभग एक करोड़ रुपए की भूमि को माफिया से मुक्त कराया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं महिला पुलिस बल तथा राजस्व निरीक्षक, मौजा पटवारी, पटवारियों का दल एवं कोटवार दल उपस्थित थे।
(47 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|