कोविड टीकाकरण का महा अभियान आज से
|
पात्र व्यक्तियों का होगा निःशुल्क टीकाकरण-कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिले के 9 केंद्रों पर होगा टीकाकरण, वैक्सीनेशन कराने के लिए आरोग्य सेतु 2.0 पर करें रजिस्ट्रेशन
|
सागर | 28-फरवरी-2021
|
कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण का महा अभियान आज से प्रारंभ होगा। इसके लिए पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए समस्त आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। उक्त निर्देश कलेक्टर से दीपक सिंह ने कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश बौद्ध, श्री कपिल पाराशर सहित समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं निजी चिकित्सालयों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण एक मार्च से प्रारंभ हो रहा है जिसके लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित की जावे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के द्वितीय चरण में जिले की नौ केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय तिली, खुरई ,बीना ,गढ़ाकोटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी चिकित्सालय में सागर श्री अस्पताल , भाग्योदय अस्पताल ,नियो अस्पताल एवं गणेश अस्पतालों को चिह्नित किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार द्वितीय चरण का टीकाकरण प्रारंभ होगा। जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के एवं 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को पहला टीका लग गया है उनको द्वितीय चरण में भी टीका लगाया जाएगा। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ वर्करों का टीकाकरण भी होगा। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष तक आयु के उन व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा। जो शासन द्वारा चिन्हित किए गए 20 प्रकार की कोविड वैक्सीनेशन हेतु 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों में चिन्हित बीमारियों के नाम जिनमें। 1. हृदस संबंधी रोग जिसके लिए विगत 1 वर्ष में हास्पिटल मे भर्ती रहना पड़ा हो। 2. ह्दय प्रत्यारोपण या पेस मेकर लगाया गया हो। 3. हृदय संकुचन संबंधी गंभीर विकार। 4. हृदय बाल्व संबंधी गंभीर या मध्यम विकार। 5. जन्मजात हृदय रोग के साथ गंभीर पल्मोनरी आटर््री उच्च रक्तचाप। 6. दिल की नसों की बीमारी, बाॅयपास, दिल का दौरा एवं उच्च रक्तचाप, षुगर की बीमारी के लिए दवाएं ले रहे व्यक्ति। 7. एंजायना के साथ हायपरटेंशन, षुगर रोगी। 8. सी.टी., एम.आर.आई परीक्षण मे बे्रन स्ट्रोक ज्ञात ब्यक्ति जो उच्च रक्तचाप एवं षुगर का उपचार ले रहे हो। 9. पल्मोनरी आर्टरी हायरपरटेंशन के साथ उच्च रक्तचाप एवं षुगर। 10. 10 वर्षों से शुगर एवं जटिलताओं तथा उच्च रक्तचाप का उपचार ले रहे व्यक्ति। 11. किडनीध्लीवर, स्टेमसेल प्रत्यारेपित अथवा प्रतीक्षरत व्यक्ति। 12. डायलिसिस एवं किडनी के गंभीर रोगी। 13. लंबे समय से ओरल कॉर्टिको स्टेरायड, रोग प्रतिरोधक क्षमता कम करने वाली दवाई ले रहे व्यक्ति। 14. गंभीर लिवर सिरोसिस रोगी। 15. गंभीर श्वसन तंत्र रोगी जिन्हे विगत 2 वर्षों मे भती किया गया हो। 16. लिम्फोमा, ल्यूकीमिया, मायलोमा के रोगी। 17. कैंसर की गठान अथवा 1 जुलाई 2020 के बाद ज्ञात हो, कैंसर का उपचार ले रहे रोगी। 18. सिकलसेल, बोन मेरो फेल्योर, एप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया मेजर रोगी। 19. प्रारंभिक अवस्था के रोगी जिनको रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी, एच.आई.वी संक्रमित हो। 20. दिव्यांग व्यक्ति जिन्हे सहायता की जरूरत हो, मांसपेशियों की अषक्तता, मुक बधिर, एसिड अटेक पीडित जिनमे श्वसन तंत्र प्रभावित हो। से पीड़ित रहा हो। कलेक्टर से दीपक सिंह ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार शासकीय चिकित्सालय में उक्त टीकाकरण निशुल्क होगा। जबकि निजी चिकित्सालय में रूपये 250 की दर से टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्या आने पर टीकाकरण केंद्रों पर प्रतीक्षालय को बड़ा किया जाए। जिससे समस्त लोगों को धूप से बचने की व्यवस्था प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी पात्र लोग जिनके पंजीयन नहीं हैं वह प्ले स्टोर पर जाकर आरोग्य सेतु कोविड टू जीरो ऐप डाउनलोड करके अपना पंजीयन कर सकते हैं। टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण में आशा ,आंगनबाड़ी ,पटवारी ,सचिव, सरपंच ,एएनएम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग लेकर शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। किंतु यह विशेष रुप से ध्यान रख रखा जावे कि वैक्सीनेशन का वेस्टीज न हो।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|