वर्ष 2023 तक सब को मिलेगे पक्का मकान- रामखेलावन पटेल
|
राज्यमंत्री ने किया जनपद पंचायत के कार्यो का लोकार्पण
|
सतना | 28-फरवरी-2021
|
 पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री राम खेलावन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवासीय योजनाओं के माध्यम से वर्ष 2023 तक सभी पात्र हितग्राहियों को पक्के मकान मुहैया करा दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन गरीब और पात्र हितग्राहियों के नाम योजना की चयन सूची से छूट गये है। उनके नाम आवास प्लस योजना के तहत जोडे़ जा रहे है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने रविवार को जनपद पंचायत अमरपाटन में एनआरएलएम के जिला स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र, सुलभ प्रसाधन एवं बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष तारा विजय पटेल, सीईओ जिला पंचायत हरेंद्र नारायण, धीरेन्द्र द्विवेदी, राम सुशील पटेल, विभूति नारायण सहित जनपद सदस्य भी उपस्थित थे। जनपद पंचायत के परिसर मे आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा से जनता के कल्याण और विकास के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का काम किया है और आगे भी वह इसी तरह से विकास और कल्याण के कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व की सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का दर्द समझा है और उनके विकास के कार्यों को करने का काम किया है। विकास कार्य करने के लिए इच्छाशक्ति होनी चाहिए। जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और सभी अधिकारी कर्मचारी मिल कर प्रयास करे ताकि ग्रामीण विकास की योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। सरकार ने जनता के हितों के लिए संबल जैसी अनेक लोकल्याण की योजनाओं को पुनः शुरू किया है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने जनपद पंचायत परिसर मे पेवर ब्लाक बिछाने, स्वच्छता और पानी की व्यवस्था, पार्क निर्माण, सायकल स्टैंड और प्रशिक्षण केन्द्र मे फर्नीचर के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष तारा विजय पटेल ने भी संबोधित किया।
(43 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|