
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने लंबित समयावधि पत्रों के निराकरण एवं 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत नॉट अटेन्डेन्ट नहीं रहना चाहिए। उन्होने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के संतुष्टीपूर्वक निराकरण हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता नल जल योजना की समीक्षा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नल जल योजना की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने जिले के छात्रावासों की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को छात्रावासों के मरम्मत कार्य एवं ईई विद्युत विभाग को छात्रावासों की विद्युत लाईनों की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों से खनिज का परिवहन किसी भी स्थिति में न हो। ताकि सड़कों की गुणवत्ता समय से पहले खराब न हो। उन्होने निर्देशित किया कि राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग राजस्व वसूली की कार्यवाही करें एवं पुलिस विभाग सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सुझाव आमंत्रित किये। उन्होने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि जो स्ट्रीट लाईटे बंद है, उन्हें चालू करावे। कोई भी स्ट्रीट लाईन बन्द न रहे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम सहित अधिकारी उपस्थित रहे।