
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना किसानों को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। योजना का लाभ पाकर तथा मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करके कृषकों को अब किसान होने का गर्व महसूस होने लगा है। विगत दिवस मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के दमोह से आयोजित राज्य स्तरीय हितलाभ वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षीर नयागांव चित्रकूट निवासी युवा कृषक लवकेश यादव से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ पाने के साथ ही मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत करके लवकेश बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। लवकेश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यदि वे किसान न होकर किसी दूसरे पेशे में होते तो शायद इतनी सहजता से यह अवसर और सम्मान नही मिलता। लवकेश अब किसान होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। लवकेश की खुशी का ठिकाना नही रहा जब वह चित्रकूट के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह के साथ बैठकर मुख्यमंत्री से रूबरू हुये। कृषि मंत्री ने भी उन्हें उन्नत खेती अपनाने की मित्रवत सलाह दी।
लवकेश ने बताया कि चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत वे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे। लेकिन शारीरिक मापदंड पूर्ण नही कर पाने के कारण उन्हें यह अवसर नही मिला। इसके बाद उन्होंने उन्नत तकनीकी का उपयोग करते हुए कृषि तथा पशुपालन का कार्य प्रारंभ किया।
लवकेश ने बताया कि अपनी 3 एकड़ जमीन को कई खंडों में बांटकर वे गेहूं, चना, अरहर और सरसों की खेती करते हैं। खेत के समतल भू-भाग में गेहूं, सरसों तथा उथले भू-भाग में चना एवं अरहर की उन्नत तकनीकी तथा शासन की योजनाओं की मदद से खेती में भरपूर उत्पादन ले रहें हैं। इसके अलावा 15 फिट के क्षेत्रफल को 7 बराबर भागों में बांटकर आदर्श पोषण वाटिका तैयार की गई है। इसमें सभी प्रकार की सब्जियां लगाकर परिवार पूरे सप्ताह अलग-अलग सब्जियों का पोषण प्राप्त कर रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई सलाह के अनुसार अपने खेत में नलकूप खनन कराकर सिंचाई की सुविधा भी बनायेगे।
युवा कृषक लवकेश यादव ने प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सार्थक पहल की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा प्रदेश सरकार के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।