जिला पंचायत सामान्य सभा बैठक में ग्राम सड़क, विद्युतीकरण के साथ ही अन्य विषयक की गई चर्चा
|
-
|
अनुपपुर | 03-मार्च-2021
|
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक 2 मार्च को होटल सूर्या में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राम सिंह आर्मो, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के के सोनी, जिला पंचायत के सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह, श्री मंगलदीन साहू, श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती माया चौधरी, श्रीमती शकुंतला सिंह, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सघन विद्युतीकरण, ग्राम पंचायत बनगंवा के अन्तर्गत 14वें वित्त आयोग के कार्यों के मजदूरी भुगतान, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कार्यों एवं राशि जारी करने के संबंध में, सुदूर संपर्क ग्राम सड़क के कार्यों के साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, परफॉर्मेंस ग्रांट के आवंटन विषयक चर्चा की गई। ग्राम पंचायत में पिछले 6 वर्षों में किए गए निर्माण कार्य के संबंध में जांच कमेटी विषयक चर्चा के साथ ही विकासखंड जैतहरी में पदस्थ उपयंत्री इंद्रजीत सिंह एवं रेशमा सिंह के कार्यकाल में हुए निर्माण कार्यों की जांच कमेटी गठन कर जांच कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में मध्य प्रदेश राज्य सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कराई गई सड़क के दोनों ओर पक्की नाली निर्माण कराए जाने तथा सड़क की गुणवत्ता का परीक्षण कराने पडल मिट्टी डालने का कार्य ठीक नहीं होने पर परीक्षण कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने तथा कार्य को गुणवत्ता अनुसार कराए जाने को कहा गया। बैठक में एमपीआरडीसी के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए राज्य शासन को पत्राचार द्वारा अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
(46 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|