बालिकाओं/महिलाओं के बनवाये जा रहे हैं निःशुल्क ड्राईविंग लाइसेंस
|
-
|
पन्ना | 04-मार्च-2021
|
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ऊदल सिंह ठाकुर ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं/महिलाओं हेतु सुरक्षित वाहन चालन की महत्वता को दृष्टिगत हुये महिला बाल विकास विभाग द्वारा एवं परिवहन विभाग के सहयोग से बालिकाओं/महिलाओं के पिंक ड्रायविंग लाईसेंस निःशुल्क बनाये जा रहे है।
उन्होंने कहा है कि पन्ना जिले की वह बालिकाओं/महिलाओं जो अपना निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लाईसेंस बनवाना चाहती है एवं जिनकी उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक है वह 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, कक्षा 10वीं की अंकसूची एवं मोबाईल नं0 सहित कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कक्ष क्र0 101, नवीन कलेक्ट्रेट भवन, बायपास रोड पन्ना (म.प्र.) में 15 मार्च 2021 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
(44 days ago)
|
डाउनलोड करे क्रुतीदेव फोन्ट में.
|
डाउनलोड करे चाणक्य फोन्ट में.
|
|